पटना, जुलाई 23 -- बिहार में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। बुधवार को मानसून सत्र का तीसरा दिन है। मानसून सत्र के दोनों दिन विधानसभा के अंदर और बाहर विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया है। बिहार चुनाव से पहले राज्य में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने हल्ला बोला है। अब जनसुराज पार्टी बुधवार को बिहार विधानसभा का घेराव करेगी। जनसुराज पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व निर्धारित घोषणा के तहत तीन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसमें सरकार की घोषणा के बावजूद गरीब परिवारों को रोजगार के लिए 2 लाख रुपए नहीं मिलने, दलित भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल जमीन नहीं मिलने और भूमि सर्वेक्षण में व्याप्त में भ्रष्टाचार का मामला शामिल है। जन सुराज पार्टी ने घोषणा की थी कि इन तीन विषयों पर 1 करोड...