नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सहित इंडिया गठबंधन के घटकदलों ने सत्र के पहले दिन बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे को उठाने का ऐलान किया है। राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि हम सभी पहले दिन इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश का चुनान आयोग पूरी हठधर्मी से काम कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद चुनाव आयोग ने संशोधन नहीं किया है। उन्होंने आशंका जताई है कि मतदाता सूची से सरकार विरोधी लोगों के वोट काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से खबर है कि बिहार में 35 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा सकते ...