जयपुर, सितम्बर 11 -- राजस्थान में मानसून का दौर अब धीरे-धीरे थमता नजर आ रहा है। जुलाई में जहां राज्यभर में झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी थी, वहीं अब मौसम का मिजाज बदल गया है। राजस्थान मौसम केंद्र (IMD) ने आगामी दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार 11 से 17 सितंबर तक अलग-अलग संभागों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। पाली समेत कई शहरों में मानसून के शुरुआती दौर में हुई भारी बारिश से हालात बिगड़े थे। कई कॉलोनियों में सड़कें जलमग्न हो गईं और अब तक पानी की निकासी पूरी नहीं हो सकी है। नया गांव क्षेत्र, जगत विहार और सूर्या कॉलोनी जैसे इलाकों में आज भी गंदा पानी जमा है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद से समाधान की मांग की है। महिलाओं ने जलभराव को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। नगर निग...