भागलपुर, अगस्त 20 -- भागल्रपुर, वरीय संवाददाता। मानसून के बादल इन दिनों दीव, गुजरात, आंध्र प्रदेश समेत अन्य दक्षिण के राज्यों में सक्रिय हैं। जिससे वहां पर झमाझम बारिश हो रही है। इसके उलट भागलपुर समेत पूर्वी बिहार के जिलों में अगर छिटपुट बारिश की बात छोड़ दें तो आमतौर पर गर्मी व उमस लोगों के पसीने निकाल रही है। मंगलवार को नवगछिया के कुछ हिस्सों में करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई तो शहर में हल्की बूंदाबांदी। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो इसी तरह का मौसम बुधवार एवं गुरुवार को जिले में बना रहेगा। 0.4 डिसे दिन का तो 0.8 डिसे आया रात का पारा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे आया वहीं रात का पारा भी 0.8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस ...