पूर्णिया, जुलाई 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस बार मानसून लोगों को सुकून पहुंचाने में नाकाम रहा है। बादल के उमड़ घुमड़कर रह जाने के कारण धरती प्यासी है। गर्मी के चलते आम जनजीवन भी परेशान है। गर्मी में वृद्धि के कारण शीतल जल के लिए मिट्टी के घड़े की मांग काफी बढ़ गयी है। शहर में आधे दर्जन से अधिक जगहों पर मिट्टी के कई प्रकार के बेहतरीन तरीके से बने घड़े एवं अन्य सोजासामान की बिक्री जोर शोर से चल रही है। शहर के खुश्कीबाग, गुलाबबाग, कटिहार मोड़, लाइन बाजार, गिरिजा चौक, आरएनसाह चौक, पोलीटेकनिक चौक पर मिट्टी के घड़े खरीदने के लिए लोग आ रहे हैं। सधारण मिट्टी के घड़े की कीमत 200 रुपए है जबकि चित्रकारी वाले घड़े की कीमत 300 से 400 है। खासकर मिथिला आर्ट से बने मिटी के घड़े की कीमत अनमोल है। गर्मी मे मिट्टी के घड़े का पानी पीने से काफी फ...