अल्मोड़ा, सितम्बर 7 -- अल्मोड़ा। यूथ क्लब धारानौला की ओर से रविवार को मानसून मैराथन हुई। 14 किलोमीटर की ओपन दौड़ में संतोष जोशी और सात किलोमीटर की महिला ओपन दौड़ में साधना पहले स्थान पर रहीं। रविवार को युवाओं को नशे से दूर रखने और खेल के प्रति जागककता बढ़ाने के लिए मानसून मैराथ हुई। 14 किलोमीटर की ओपन दौड़ में संतोष जोशी पहले, रोबिन यादव दूसरे, शिखर यादव तीसरे स्थान पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...