बरेली, जुलाई 4 -- मानसून में लगातार चौथे दिन बारिश हुई और दिन-रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जुलाई के पहले सप्ताह में ही 100 मिमी तक बारिश हो चुकी है और ऐसे में इस बार रिकार्ड बारिश के आसार बन गए हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले तीन दिन तक बारिश हो सकती है। गुरुवार को सुबह कई इलाकों में बारिश हुई। हालांकि 10 बजे के बाद मौसम साफ हुआ और आसमान में छाए बादल छंट गए। उसके बाद धूप निकलने से उमस भी बढ़ गई। लेकिन शाम होने के साथ ही मौसम ने एक बार फिर करवट ली और कई इलाकों में बारिश हुई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.3 और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बीते चौबीस घंटे में 14.2 मिमी बारिश हो चुकी है। अभी तीन दिन और बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...