गोरखपुर, अप्रैल 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। आगामी मानसून में 25,000 पौधों के रोपण के लिए सैनिक स्कूल में तैयारी के लिए बैठक हुई। अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अग्निवेश पांडेय ने की। बैठक में जिला रेंजर दिनेश कुमार और एचयूआरएल के पर्यावरण अधिकारी आदर्श मौजूद रहे। रोपण में फलदार व औषधीय पौधों को प्राथमिकता दी गई। कैडेट्स, स्थानीय छात्र, स्वयंसेवी संगठन और ग्रामीण इस अभियान में सहभागिता करेंगे। पौधों की निगरानी के लिए योजना बनाई गई है। लेफ्टिनेंट कर्नल पांडेय ने इसे पर्यावरण संरक्षण और नेतृत्व विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...