जमशेदपुर, जुलाई 13 -- जमशेदपुर। मानसून के मद्देनजर उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) द्वारा 31 जुलाई तक विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य है नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ एवं बीमारियों से मुक्त रखना।इस अभियान के तहत नगर निगम द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, नालियों की सफाई, फॉगिंग तथा डेंगू-मलेरिया से बचाव हेतु लार्वा जांच अभियान चलाया जा रहा है। नगर प्रबंधक श्री निशांत कुमार के नेतृत्व में सभी सफाई पर्यवेक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में टीम बनाकर जागरूकता कार्यक्रम और सफाई अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...