बोकारो, जून 12 -- बेरमो। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एएडीओसीएम यानी अमलो परियोजना कार्यालय में परियोजना अधिकारी रजीव कुमार से एचएमकेयू के सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष सह सुरक्षा सलाहकार कैलाश ठाकुर मिले। इस दौरान सुरक्षित उत्पादन एवं मानसून को लेकर चर्चा किया। ठाकुर ने बताया कि मानसून में बिजली एवं पानी निकासी सहित पानी आपूर्ति एवं उत्पादन में उपयोग होने हॉल रोड पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस पर परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि मानसून को देखते हुए सभी जरूरी कार्य कर लिए गए हैं। मानसून में पानी व बिजली की व्यवस्था यथावत रहेगी जबकि हॉल रोड को व्यवस्थित कर दिया गया है। परियोजना ओर आनेजाने वालों कोयला स्टॉकों में बिजली की पूर्ति जल्द बहाल कर दिया जायेगी। सुरक्षा सलाहकारों समितियों के सुझावों पर शत प्रतिशत कार्य हुआ है ओर आगे भी निरंतर जा...