देहरादून, जून 23 -- एमडी यूपीसीएल ने संभावित आपदा से निपटने के पुख्ता इंतजाम के दिए निर्देश स्टोर में सामान उपलब्ध रखने के साथ ही लाइनों के मरम्मत पर दिया जोर देहरादून, मुख्य संवाददाता। मानसून में बिजली सप्लाई बाधित न हो, इसके लिए एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने फील्ड के सभी इंजीनियरों को पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए। सोमवार को यूपीसीएल मुख्यालय में समीक्षा बैठक में लाइनों की मरम्मत, स्टोर में सामान उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। एमडी यूपीसीएल ने कहा कि आपदा में बिजली आपूर्ति सामान्य बनाए रखने से जुड़ी सभी तैयारियों को समय रहते पूरा कर लिया जाए। खराब मौसम, अधिक बारिश, तेज आंधी तूफान के दौरान आपूर्ति बाधित न हो, ये सुनिश्चित किया जाए। बारिश में करंट लगने से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने को 33 केवी, 11 केवी और एलटी लाइनों की पेट्रोलिं...