विकासनगर, जून 13 -- खेती-किसानी में जून का महीना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में किसानों को अपने खेतों में अलग-अलग प्रकार के काम करने होते हैं। जायद फसलों की देखभाल करने से लेकर खेतों की गहरी जुताई करनी होती है। ऐसे में कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी के वैज्ञानिक इस महीने किन फसलों में क्या करना है, उसकी जानकारी दे रहे हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भूपेंद्र सिंह खड़ायत ने किसानों और बागवानों को बताया कि जून के महीने में बारिश होने के साथ ही आम, लीची आदि के लिए खोदे गए गड्ढों में मिट्टी के साथ सही मात्रा में खाद, उर्वरक, कीटनाशक दवा डालकर गड्ढे को जमीन की सतह से एक फीट ऊपर तक भर दें, फिर उसमें पौधे लगाएं। कहा कि इस महीने किसानों को गर्मी में बोई जाने वाली कद्दू, करेला, कद्दू, खीरा, झिंगनी, नेनुआ भिंडी, बोड़ा, सेम आदि की बुवाई ...