चतरा, जून 21 -- चतरा, प्रतिनिधि। डीसी कीर्तिश्री जी ने शुक्रवार को देर शाम अधिकारियों के साथ ऑनलाईन बैठक की। इस दौरान उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम,सभी अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ जिले में भारी बारिश व बज्रपात को लेकर आपदा से संबंधित समीक्षा की गयी। बैठक में डीसी कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा समीक्षा बैठक की गई है। जिसमें उन्हें भारी बारिश और आगामी मानसून में सतर्कता को लेकर जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने की बात कही। आमजन की सुरक्षा, राशन-पानी, शेल्टर, आदि हेतु आवश्यक कदम उठाने हेतु कई दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अलर्ट मोड में रहें और...