नई दिल्ली, जून 14 -- तपती गर्मी से राहत देने के लिए बारिश का फॉरकास्ट हो चुका है। अब मानसून आए और बारिश की बूंदों का मजा ना लिया जाए। अगर आपको भी बारिश पसंद है और वीकेंड पर पार्टनर के साथ किसी सुंदर सी जगह का प्लान करने की सोच रहे हैं। तो दिल्ली के पास बसी इन जगहों पर जाएं। जहां के सुंदर वातावरण में आसमान से गिरती बारिश की बूंदों का मजा दोगुना हो जाएगा।दिल्ली से मात्र कुछ ही घंटों की दूरी पर बनी हैं ये जगहें अब बारिश है तो पहाड़ों की सैर करना तो अवॉएड करना ही अच्छा है। लेकिन लांग ड्राइव पर जाने का मन है तो फटाफट गाड़ी उठाएं और दिल्ली से मात्र चार से पांच घंटे की दूरी पर बनी इन जगहों को घूम आएं।मानेसर दिल्ली से मात्र डेढ़ घंटे की दूरी पर गुरुग्राम में मानेसर बसा है। जहां आपको झील से लेकर हेरिटेज विलेज और स्पा तक मिल जाएंगे। सा ही यहां पर स...