फरीदाबाद, जुलाई 9 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी में मानसून सीजन शुरू होते ही यातायात पुलिस सड़क हादसे रोकने की तैयारी में जुट गई है। पुलिस इस सीजन वाहन चालकों को जागरूक करेगी और बताएगी कि बारिश में वह किस तरह वाहन चलाए, जिससे हदसों से बचा सके। स्थानीय लोगों की मानें तो स्मार्ट सिटी में बारिश के दौरान वाहन से सफर करना चुनौतीपूर्ण रहता है। सड़क पर बने गड्डे में पानी भरने से वाहन चालक की परेशानी बढ़ जाती है। गड्ढ़े में गिरकर या फंसकर वह चोटिल हो जाते हैं। बीते कुछ सालों में बारिश के दिनों में इस तरह के हादसे कई देखे गए गए हैं। पिछले साल आदर्श नगर में बारिश के दौरान खुले नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं सेहतपुर के पास एक कार चालक कार समेत खुले नाले में गिर गया था और वह किसी तरह अपनी जान बचा सका था। इसके अलावा पि...