नई दिल्ली, जून 26 -- बारिश का मौसम शुरू होते ही देशभर में मौजूद ज्यादातर नेशनल पार्क बंद हो जाते हैं। इसका कारण है जानवरों के साथ ही टूरिस्ट की सेफ्टी। दरअसल, बारिश होते ही नेशनल पार्क के जंगल हरियाली और तरह-तरह के पेड़-पौधे और कीड़े-मकोड़ों से भर जाते हैं। वहीं ये टाइम नेचर का होता है जब वो पूरी तरह से खुद की हील करता है। पेड़-पौधों के साथ ही पशु-पक्षी अपनी जनसंख्या बढ़ाने में लगे होते हैं। ऐसे वक्त में इंसानों का दखल उनके नेचुरल एन्वायरमेंट को बिगाड़ देता है। इसलिए काफी सारे नेशनल पार्क को मानसून के वक्त बंद कर दिया जाता है। वहीं बारिश की वजह से कीचड़, फिसलन और जंगल में जहरीले कीड़े-मकोड़ों के घूमने की वजह से भी टूरिस्ट की एंट्री रोक दी जाती है। हालांकि ऐसा नहीं है कि सारे नेशनल पार्क मानसून में बंद होते हैं। कुछ नेशनल पार्क को टूरिस्ट ...