विकासनगर, अगस्त 10 -- बारिश का मौसम ठंडक और ताजगी लाता है। इसके साथ कई बीमारियां भी दस्तक देती हैं। इस मौसम में हवा में नमी बढ़ने से फंगस और बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं। इसके साथ दूषित पानी और खराब खानपान के कारण डायरिया, पेचिस, डेंगू, मलेरिया, कंजंक्टिवाइटिस, टाइफाइड, वायरल फीवर और निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है। खासतौर पर कमजोर इम्युनिटी वाले लोग इन्फेक्शंस की चपेट में जल्दी आ सकते हैं। ऐसे में खुद को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बरसात के मौसम में खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव जरूरी है। आशा वेलनेस अस्पताल हरबर्टपुर के सीईओ डॉ. शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि मानसून के दौरान वातावरण में नमी बढ़ जाती है। इससे शरीर का मेटाबॉलिक रेट धीमा हो जाता है। इसके कारण गैस, अपच, पेट दर्द, दस्त और एसिडिटी जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। इसके साथ इस मौसम में दूषि...