संजय क्रांति, जुलाई 29 -- अगर आप मनसून का आनंद लेने के लिए स्पेशल प्लानिंग कर रहे हैं तो कैमूर की वादियों का रुख करें। यहां एक बार आ जाएंगे तो फिर खंडाला और लोनावाला जाने की योजना कैंसल कर देंगे। कैमूर में पहाड़ की घाटियों, जंगली जानवर और सेल्फी प्वाइंट देखकर पर्यटकों का मन रोमांचित हो जाता है। कैमूर की झीलें, जलप्रपात, डैम, मगरमच्छ घर और जंगल-पहाड़ से घिरे इलाके टूरिज्म को यादगार बना देते हैं। आइए जानते हैं घूमने की जगहों के बारे में।तेल्हाड़ कुंड जलप्रपात: स्वर्ग से कम नहीं मानते प्रकृति प्रेमी तेल्हाड़ कुंड जलप्रपात को प्रकृति प्रेमी किसी स्वर्ग से कम नहीं मानते हैं। यहां की जैव विविधता, पक्षी और जंगली जानवर, प्राकृतिक जलप्रपात पर्यटकों के ट्रिफ को आजीवन यादगार बना देता है। कैमूर हिल्स और खूबसूरत जंगल के बीच 80 मीटर उंचे पहाड़ से जब कुंड मे...