देहरादून, जून 29 -- देहरादून। उत्तराखंड में शुरुआती बरसात में ही तमाम सड़कों के बंद होने पर कांग्रेस ने सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाया है। पार्टी का कहना है कि आने वाले ढाई महीनों की बरसात में उत्तराखंड की सड़कों का क्या होगा, इसकी कल्पना करना ही भयावह हो रहा है। पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों का हाल बेहाल है। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारधाम और बदरीनाथ धाम की तरफ जाने वाली सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। आए दिन तीर्थयात्री व स्थानीय लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा रहे है। एक दिन पहले ही बदरीनाथ के पास लामबगड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग का बड़ा हिस्सा बह गया है। उन्होंने कहा कि यही हाल उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग, टिहरी व पौड़ी जनपद की सड़कों का ...