नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- मानसून के दौरान जलभराव रोकने के लिए दिल्ली सरकार कई कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानसून के दौरान जलभराव रोकने के लिए पंप ऑपरेटर 24 घंटे मौके पर तैनात रहें। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना एवं पीडबल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। रेखा गुप्ता ने बताया कि यह निरीक्षण मानसून में जलभराव रोकने के लिए है। उन्होंने मिंटो ब्रिज के अलावा डब्लयूएचओ एवं आईटीओ पर होने वाले जलभराव वाली जगहों का निरीक्षण किया। मिंटो ब्रिज का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार पंपिंग सिस्टम पूरी तरह ऑटोमेटेड होंगे और 24 घंटे ऑपरेटर मौके पर मौजूद रहेंगे। पम्पिंग स्टेशन को पूरी तरह ऑटोमेटेड सिस्टम से जोड़ा गया है। जैसे ही जल स्तर एक...