नई दिल्ली, जून 21 -- काफी सारे लोग ट्रैवल के लिए गर्मी का मौसम अवॉएड करते हैं। क्योंकि इस मौसम में बाहर निकलना और धूप झेलना मुश्किल हो जाता है। ट्रैवल के लिए बारिश का मौसम तो अच्छा लगता है। लेकिन कीचड़, पानी और गंदगी के साथ ही कई बार फ्लाइट और गाड़ियों में देर होने लगती है। जिसकी वजह से काफी सारे प्लान खराब हो जाते हैं। लेकिन ट्रैवल को अगर बारिश के हिसाब से प्लान किया जाए तो ना केवल आप घूमने वाली जगहों का पूरा देख सकेंगे बल्कि बारिश का भी मजा ले सकेंगे। इसलिए जब भी मानसून में ट्रैवल का प्लान कर हों तो इन 7 सेफ्टी रूल्स को जरूर फॉलो करें।एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलें जब भी ट्रैवल प्लान कर रहे हों तो एक से दो दिन एक्स्ट्रा लेकर चलें। मानसून में बारिश कभी भी हो सकती है। जिसकी वजह से फ्लाइट से लेकर ट्रेनें लेट होती हैं। लोकल जगहों पर पानी से साधन ...