लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ, संवाददाता। मानूसन में शहर भर के स्टेडियम विभिन्न खेल आयोजनों से सराबोर रहेंगे। कहीं एथलेटिक्स के खिलाड़ी जीत के लिए जोरआजमाइश करेंगे तो कहीं रिंग में मुक्केबाज अपने पंच का जलवा बिखेरते नजर आयेंगे। क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ की देखरेख में 19 खेलों की जिला स्तरीय जूनियर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का कैलेंडर शुक्रवार को जारी किया गया। प्रतियोगिताओं के लिए तिथियां भी प्रस्तावित कर दी गई हैं। शहर के केडी सिंह बाबू, चौक, विनय खंड और विजयंत खंड स्टेडियम में विभिन्न खेलों की स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी। अगले हफ्ते इन खेल आयोजन की शुरुआत की तैयारी की गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एथलेटिक्स (अंडर-20) , बैडमिंटन (अंडर-17 और 15), जिम्नास्टिक (अंडर-14 और 8), टेबल टेनिस (अंडर-17), टेनिस (अंडर-18 और 14), में बालक और बालिका...