फरीदाबाद, जुलाई 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में लगातार दो दिन से हो रही बारिश जहां लोगों के लिए राहत लेकर आई हैं, वहीं कंडम घोषित भवनों में चल रहे स्कूल और सरकारी दफ्तर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। ऐसे में यहां भी राजस्थान में सरकारी स्कूल में छत गिरने से हुई बच्चों की मौत जैसी घटना हो सकती है। शहर में नगर निगम मुख्यालय का पुराना भवन और सभागार, गौंछी तहसील सहित जिले में 15 स्कूल भवनों को कंडम घोषित किया जा चुका है। हालांकि खेड़ीकला गांव का प्राथमिक विद्यालय को छोड़कर अन्य किसी में बच्चों की कक्षाएं नहीं लग रही है। चौधरी छोटू राम सेवा समिति खेड़ी कला के प्रधान एवं स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य सत्यपाल नरवत ने बताया कि राजस्थान के झालावाड़ जैसा हादसा गांव खेड़ी कला के राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल में भी हो सकता है। इस स्कूल...