नई दिल्ली, जुलाई 4 -- कई लोग मानसून को अपने पसंदीदा मौसमों में गिनते हैं। पानी की बौछारें, गीली मिट्टी की सोंधी खुशबू, चाय-पकौड़े, रोमांटिक गाने और कागज की कश्ती मानसून के खुशनुमा पहलू को दर्शाते हैं। वहीं बात अगर त्वचा के लिए सबसे मुफीद मौसम की हो, तो मानसून शायद सबसे अंतिम नंबर पर होगा। इस मौसम में त्वचा कभी चिपचिपी हो जाती है, तो कभी उसमें खुजली और जलन पैदा होने लगती है। मामला यहीं तक नहीं रुकता। कुछ लोगों में त्वचा से जुड़ी समस्याएं इतनी गंभीर हो जाती हैं कि उन्हें संक्रमण तक का सामना करना पड़ जाता है।इन्हें होती है ज्यादा परेशानी कॉस्मेटोलॉजिस्ट सी. नंनदी कहती हैं, 'मानसून हर तरह की त्वचा को परेशान नहीं करता। जैसे रूखी त्वचा के लिए सर्दी का मौसम परेशानी भरा होता है, उसी प्रकार तैलीय त्वचा के लिए मानसून मुश्किलें लेकर आता है। ऐसा इसलि...