विकासनगर, अगस्त 5 -- लगातार हो रही बारिश को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी आपदा से बचाव की तैयारियों में जुट गया है। उप जिला चिकित्सालय विकासनगर समेत सीएचसी सहसपुर और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षात्मक उपाय अपनाने, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, आपातकालीन स्थितियों से निपटने समेत आपात परिस्थितियों के लिए माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं। डेंगू आईसोलेशन वार्ड समेत जल जनित अन्य बीमारियों के लिए वार्ड आरक्षित रखे गए हैं। आपदा की स्थिति में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. प्रदीप चौहान ने बताया कि बारिश के कहर को देखते हुए जलजनित रोगों और मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए रेपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है, जिससे आपात स्थितियों में तत्काल राहत उपलब्ध हो ...