उत्तरकाशी, जून 15 -- जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि मानसून में आपदा की स्थिति से निपटने को जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है। आपदा की स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधनों और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया गया है। वर्तमान में चारधाम यात्रा सुगम सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। डीएम ने गत दिवस मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मानसून पूर्व तैयारी संबंधी बैठक में तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा के दृष्टिगत जनपद में यमुनोत्री एवं गंगोत्री नेशनल हाइवे के साथ ही अन्य सड़क मार्गों के भूस्खलन संभावित स्थलों की पहचान की जा चुकी है। इन क्षेत्रों में त्वरित राहत एवं मार्ग बहाली के लिए 100 मशीनें यथा जेसीबी, पौकलैंड, डोजर आदि को तैनात किया गया है। किसी ...