प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्थित के. बनर्जी वायुमंडलीय एवं महासागरीय अध्ययन केंद्र पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के मानसून मिशन तृतीय का हिस्सा होगा। केंद्र के प्रो. शैलेंद्र राय को 'मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विशेष संदर्भ में मध्य भारत में भारत की गतिशील पूर्वानुमान प्रणाली के नवीनतम संस्करण से ग्रीष्मकालीन मानसून की पूर्वानुमान क्षमता' नामक परियोजना के लिए 43.15 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। परियोजना की अवधि तीन वर्ष होगी। मंत्रालय ने इस परियोजना में कार्य करने के लिए दो संयुक्त अनुसंधान दल (जेआरएफ) को मंजूरी दी है। के. बनर्जी सेंटर वर्ष 2016 में शुरू हुए मानसून मिशन प्रथम का भी हिस्सा था। इस मिशन-आधारित परियोजना का मुख्य उद्देश्य मानसून पूर्वानुमान में सुधार करना है। सेंटर को स्वीकृत परियोजना का क्षेत्र म...