रुद्रपुर, जून 29 -- खटीमा। मानसूनी बारिश के चलते ग्राम मझोला भिखारीपुर मार्ग पर जलभराव हो गया। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्राम सभा की नालियों की साफ-सफाई न होने से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रही है। घरों का गंदा पानी भी मझोला गांव के मुख्य मार्ग पर आ रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। मझोला सिंचाई नाले की साफ-सफाई न होने से गांव में जल भराव होने की नौबत आ गई है। बाढ़ के समय यूपी के ग्राम गिद्धौर, भींडारा आदि क्षेत्र का भी पानी नाले से होकर निकलता है। जिससे मझोला गांव में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है। सिंचाई विभाग के जेई हेमंत गंगवार ने बताया कि नाले में दलदल होने के चलते जेसीबी मशीन से सफाई करने में दिक्कतें आ रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...