नई दिल्ली, जून 20 -- राजस्थान में मानसून की एंट्री ने जहां मौसम को सुहाना बनाया, वहीं सरकारी व्यवस्थाओं की पोल भी खोल दी। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश ने यह साफ कर दिया कि शहर का आधारभूत ढांचा कागजों पर ही दुरुस्त है। मानसरोवर इलाके में सड़क धंसने की घटना ने नगर नियोजन और जल आपूर्ति जैसे विभागों की तैयारी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 60 फीट लंबा गड्ढा और अफसरों में आरोप-प्रत्यारोप जयपुर के गोपालपुरा बाईपास स्थित गंगा-जमुना पेट्रोल पंप के पास अचानक सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया, जिससे 15 फीट गहरा और 60 फीट लंबा गड्ढा बन गया। यह नजारा न सिर्फ खतरनाक था, बल्कि सिस्टम की ढिलाई का प्रत्यक्ष प्रमाण भी। इस घटना के बाद जेडीए और पीएचईडी के इंजीनियरों में 'वजह कौन?' को लेकर बहस छिड़ गई। पाइपलाइन फूटी या निर्माण में खामी? जेडीए का क...