पिथौरागढ़, मई 23 -- हल्द्वानी। नैनीताल।मानसून पूर्व तैयारी की समीक्षा को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक जिलाधिकारी/ अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना की अध्यक्षता में हुई।उन्होंने सभी सड़क निर्माण ऐंजेसियों के अधिकारियों को पूर्व में जिले की सभी मुख्य एवं ग्रामीण सड़कों की नालियों, स्कबर की सफाई मानसून से पूर्व करने के निर्देश दिए थे, जिस पर विभाग से प्रगति मांगी गई|डीएम ने एसडीएम को राज्य मार्ग व तहसीलदारों को प्रमुख जिला मार्गों का स्वयं निरीक्षण कर सत्यापन रिपोर्ट 10 जून तक उपलब्ध कराने को कहा है।डीएम ने पूर्व से चिह्नित सभी संवेदनशील सड़क मार्गों में 10 जून तक जेसीबी, पोकलैंड लोडर मशीन ऑपरेटरों के साथ तैनात करने के निर्देश दिए।साथ ही सभी मशीनों की जीपीएस मैपिंग भी कराए जाने को कहा जाए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी चंद...