बस्ती, जून 19 -- बस्ती, हिटी। जिले में मानसून के पूर्व पशुओं को टीकाकरण नहीं करवाया तो पशु बीमार पड़ सकते हैं। गलाघोंटू की बीमारी को देखते हुए पशु पालन विभाग ने पशु पालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि यहां के लोगों का पशु पालन मुख्य आय का स्रोत है। जिले में गोवंशीय (गाय) की संख्या 125703 व महिषवंशीय (भैंस) की संख्या 343799 है। गलाघोंटू जैसे घातक बीमारी से निपटने के लिए जिले के 32 पशु चिकित्सालय एवं पशु पॉलीक्लीनिक पर टीकाकरण के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। पशुपालक पशु अस्पताल जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं। क्योंकि मानसून के दिनों में यह बीमारी पशुओं में तेजी से फैलती है। उन्होंने बताया कि गलाघोंटू का लक्षण जैसे- बुखार, गले में सूजन, सांस लेने में समस्या दिखे तो किसी नजदीकी पशु चिकित्सा...