मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले से मानसून सोमवार को भी रूठा रहा। पिछले 22 जून को ही जिले में प्रवेश के बाद से लगातार मानसूनी बारिश का लोगों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि फिलहाल अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना नहीं के बराबर है। मानसून पूरी तरह से सुस्त पड़ा हुआ है। इसमें तेजी आने के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इधर, सोमवार को लगातार चौथे दिन तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी दो-तीन दिन और तापमान में एक से डेढ़ डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना है। पिछले 24 घंटे में दिन का अधिकतम तापमान एक डिग्री की बढ़त के साथ 35.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ...