गंगापार, जून 30 -- मौसम विभाग के अनुसार 30 जून से वर्षा और उसकी तीव्रता में बढ़ोतरी होने की संभावना है। क्योंकि अब मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दिया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इलाके में झमाझम बारिश अब तक नहीं हुई, हालांकि लगातार हल्की फुल्की बूंदाबांदी होती रही है। इसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने मंगलवार तक कई इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में बिजली गिरने और भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। सक्रिय मानसून के चलते आने वाले दिनों में अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विशेषज्ञ आकाश मिश्र ने बताया कि बारिश का दौर और तेज होने वाला है जिससे न केवल खेती-किसानी को लाभ मिलेगा, बल्कि गर्मी स...