मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अगले दो से तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मानसून के आए दस दिन से अधिक बीत गए, लेकिन इस बीच अच्छी बारिश नहीं हुई है। नतीजतन गर्मी और उमस की स्थिति लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग का मानना है कि मैदानी इलाकों में मानसून कमजोर होने से अच्छी बारिश के लिए अभी और इंतजार करना होगा। मंगलवार को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने दो से छह जुलाई का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि पूर्वानुमान की अवधि में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगर औसत बारिश की स्थिति को देखा जाए तो सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं। अगले दो से तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावन...