नई दिल्ली, जून 19 -- राजस्थान में इस बार मानसून ने तय समय से पहले दस्तक देकर मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है। बुधवार को दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों से मानसून ने एंट्री की और देखते ही देखते आधे से अधिक प्रदेश को अपनी बारिश से भिगो दिया। सामान्यत: 25 जून के आसपास प्रदेश में मानसून प्रवेश करता है, लेकिन इस बार परिसंचरण तंत्र के सक्रिय होने से यह सात दिन पहले ही आ गया। मानसून की एंट्री के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई। खासकर उदयपुर और कोटा संभाग के सभी जिलों में पानी गिरा, वहीं जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर के कुछ क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में मानसून पूरे राजस्थान को कवर कर लेगा। कहीं झमाझम तो कहीं रिकॉर्ड बारिश बारिश के आंकड़ों की बात करें तो भरतपुर जिले के काम...