बांका, जून 21 -- बांका। एक संवाददाता जिले में मानसून के आगमन के तीसरे दिन शुक्रवार को भी रुक रुककर बारिश होती रही। सुबह से ही आसमान में बादलो की,आवाजाही बनी रही और पूरे दिन हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा। शाम होते होते इंद्रदेव और मेहरबान हुए और झमाझम बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बारिश के दौरान बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। कई जगहों पर बच्चे बारिश के पानी में भींगते और खेलते नजर आए। तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं। विशेषकर बांका व आसपास के इलाकों में किसान खेतों की जुताई और बुआई के कार्य में जुट गए हैं, हालांकि शहरवासियों के लिए बारिश कुछ परेशानी भी लेकर आई। बांका मुख्यालय में जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नही...