फरीदाबाद, जुलाई 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मानसून ने शहर में दस्तक दे दी है, लेकिन नगर निगम और एफएमडीए की तैयारियां अब तक अधूरी हैं। शहर के नाले और सीवर लाइनों की सफाई का कार्य लगभग 40 प्रतिशत ही हो पाया है, नाले, सीवर अभी भी उफान मार रहे हैं, जिससे बारिश में एक बार फिर जलभराव की संभावना बढ़ गई है। स्मार्ट सिटी में 210 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में सीवर लाइन का जाल बिछा हुआ है। इस नेटवर्क को 16 प्रमुख डिस्पोजल केंद्रों के जरिए संचालित किया जाता है, जो विभिन्न इलाकों के गंदे पानी को बाहर निकालने का काम करते हैं। लेकिन इनमें से कई डिस्पोजल तक पहुंचने वाले नाले और पाइपलाइन अतिक्रमण और जाम का शिकार हैं। नालों पर किए गए अवैध कब्जों ने न सिर्फ सफाई कार्य को प्रभावित किया है, बल्कि पानी की निकासी में भी समस्या उत्पन्न की है। एक माह पहले मुख्यम...