बलरामपुर, जून 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है। राप्ती नदी के तटवर्ती गांव के लोग कटान व बाढ़ को लेकर भयभीत हैं। कटान से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से अब तक कोई समुचित उपाय नहीं किये गए। सदर तहसील के आधा दर्जन से अधिक गांव कटान की जद में हैं। सबसे अधिक कटान का खतरा कोड़री घाट पुल एवं उसकी सुरक्षा को बनाए गए गाइड बांध पर है। बरसात शुरू होते ही नदी का जल स्तर बढ़ने लगता है, जिससे तटवर्ती गांव में कटान शुरू हो जाता है। कोड़री घाट पुल व गाइड बांध के साथ अन्य स्थानों पर कटान से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से अब तक कोई उपाय शुरू नहीं किया गया है। जिले के लगभग 300 से अधिक गांव राप्ती नदी के तट पर बसे हुए हैं। बरसात शुरू होने पर नदी का जलस्तर बढ़ते ही तटवर्ती गांवों के पास तेजी से कटान शुरू हो जाता है। राप्ती नदी बरसात के समय ...