सहरसा, जून 23 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मौसम विभाग के अनुसार जिले में मानसून प्रवेश कर गया है। मानसून आने के बाद भी बारिश दगा दे रहा है। मानसून की मुसलाधार बारिश का लोगों को खासकर किसानों को इंतजार है। लेकिन विगत कई दिनों से कहीं हल्की बारिश तो कहीं रिमझिम बारिश तो कहीं सुखा रहता है। रविवार को भी दोपहर बाद नगर निगम क्षेत्र में कही थोड़ी देर के लिए बारिश हुई तो अधिकांश क्षेत्र में फुहार पड़ी। हालांकि जिले में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार कम बारिश हुई है। पिछले वर्ष जहां जून के प्रथम सप्ताह से ही मानसून शुरू हो गया था। वहीं इस बार समय पर मानसून आने के बाद भी बारिश की रफ़्तार नहीं पकड़ी है। हालांकि विगत कई दिनों से लगातार रिमझिम और हल्की बारिश हुई। लेकिन शनिवार को अचानक ब्रेक लग गया। शनिवार को दोपहर बाद उमसभरी गर्मी से लोग परेशान रहे।...