गया, जुलाई 17 -- दो दिनों तक जिले भर में मूसलधार बारिश के बाद गुरुवार को राहत रही। मानसून ट्रफ लाइन के उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ जाने के कारण मुसलाधार बारिश से राहत रही। साथ ही लो प्रेशर एरिया का भी प्रभाव कम हो जाने से लगातार बारिश का सिलसिला थमा। हालांकि अभी इन दोनों मौसमी कारकों के असर से तेज हवा, गरज व चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले दो दिनों में एक या दो बार हल्की बारिश का अनुमान मौसम वैज्ञानिक एस के पटेल ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन और लो प्रेशर एरिया के असर से मंगलवार और बुधवार को गया जी जिले में भारी बारिश हुई। गुरुवार को मानसून ट्रफ लाइन दक्षिण बिहार से आगे यूपी की ओर बढ़ गया। शाम तक इलाहाबाद तक पहुंच गया है। हालांकि अब भी इसके प्रभाव से अगले अगले 48 घंटे में हल्की बारिश का अनुमान है। कहीं-कहीं तेज हवा व गर्जन के साथ ए...