पीलीभीत, जुलाई 4 -- मानसून गश्त को लेकर अब तक की अद्यतन स्थिति को लेकर डीएफओ मनीष सिंह ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के रेंजरों के साथ बैठक की। साथ ही इसमें कहा कि वन्यजीवों की निगरानी और उनकी सुरक्षा प्राथमिकता पर रहे। जंगल में वनजीवन में किसी भी खलल पर नियमित रिपोर्ट देने को कहा गया है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मुख्यालय पर डीएफओ मनीष सिंह ने रेंजरों के साथ बैठक में कहा कि एमएस ट्राइप ऑनलाइन गश्त को लेकर सावधानियां रखें। ऑनलाइन लोकेशन के साथ लगातार ही जंगल के बारे में अपडेट देते रहे। जंगल में किसी भी अपरिहार्य स्थितियों को बताए। साथ ही उत्तराखंड की सुरई रेंज से सटी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा पर भी आने जाने के दौरान नजर रखें। महोफ रेंज के अंतर्गत रेंजर सहेंद्र यादव को अतिरिक्त सतर्कता के लिए कहा गया। माला रेंजर रॉबिन सिंह को हाथियों आदि के मूव...