साहिबगंज, मई 12 -- साहिबगंज। मानसून को लेकर अगस्त तक का खाद्यान्न वितरण 30 जून तक पूरा कर लेना है। इस सिलसिले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी जेके मिश्रा ने रविवार को समाहरणाय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अग्रिम खाद्यान्न वितरण कार्य योजना को लेकर बैठक की। बैठक में बताया गया कि भारत सरकार का निर्देश है कि मानसून के मौसम में संभावित रसद चुनौतियों को देखते हुए अगस्त 2025 तक एनएफएसए तहत आवंटित खाद्यान्न को अग्रिम रूप से उठाना होगा। यह लाभार्थियों को समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए है। अग्रिम उठान और वितरण क्रमश: 30 मई व 30 जून तक पूरा किया जाना है। एचएंडटीसी कर्मियों को जागरुक करने और खाद्यान्न के मुद्दे पर किसी भी प्रकार के बाधा को हल करने के लिए संबंधित हितधारकों के साथ बैठक कर विमर्श किया गया। बताया गया कि सभी अनाज डिपो को सुबह आठ बजे से सं...