धनबाद, मई 30 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। मानसून के दस्तक देने से पूर्व लोदना क्षेत्र की परियोजनाओं के बगल से गुजरने वाली जोरिया की सफाई लोदना कोलियरी प्रबंधन ने शुरू कर दी है। जिसमें एनएस लोदना, पांडे बेड़ा, बागडिगी से लेकर बरारी तक सफाई करनी है। प्रबंधन द्वारा कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। फिलहाल बागडिगी कोलियरी तक जोड़िया की सफाई और चौड़ीकरण हो चुका है। एक सप्ताह के अंदर बरारी तक सफाई हो जाएगा। इस सफाई कार्य में जेसीबी मशीन लगे है। प्रबंधन का कहना है कि सफाई हो जाने से परियोजना में पानी नहीं जायेगा और पानी का जमाव नहीं होगा। जिसके कारण लोदना, कुजामा, बागडिगी परियोजना बरसात के दिनों में डूबने से बच जाएगी। बताते हैं कि पिछले वर्ष बरसात के दिनों में जोड़ियां की सफाई नहीं होने से चटकरी जोड़ियां टूट गई थी। कई जगह गोफ बन गए थे। जिसके माध्यम ...