छपरा, जून 24 -- शहरवासियों की शिकायत दर्ज कर वरीय पदाधिकारियों को करायेंगे अवगत चार से पांच घंटे के अंदर जलजमाव दूर करने के लिए अफसरों को निर्देश छपरा, एक संवाददाता। अगर आपके यहां बरसात में सड़कों पर जलजमाव है तो निगम के कंट्रोल में शिकायत दर्ज करायें। आपकी शिकायत दर्ज कर अफसरों तक पहुंचाने के लिए नगर प्रशासन ने निगम के दफ्तर में कंट्रोल रूम बनाकर तीन शिफ्ट में कर्मियों को तैनात किया है। ये कर्मी शिकायत रजिस्टर में दर्ज कर वरीय पदाधिकारियों को अवगत करायेंगे और अफसर जलजमाव वाले इलाकों से चार से पांच घंटों के अंदर पानी निकालना सुनिश्चित करायेंगे। कंट्रोल रूम 24 घंटे तक खुले रहेंगे। पूर्वाहन 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चंदन कुमार पासवान, सुनील कुमार यादव, अपराह्न 2 बजे से अपराह्न 10 बजे तक प्रभारी कर-संग्रहकर्ता असगर अली , प्रभारी कर-संग्रहकर्...