पूर्णिया, जून 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में लगातार बढ़ रही गर्मी और आने वाले मानसून की संभावित चुनौती को देखते हुए विधायक विजय खेमका ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से कई जरूरी मुद्दों के समाधान को शीघ्र करने को कहा है। उन्होंने फोन पर भी नगर आयुक्त से बातचीत कर शहर में व्याप्त समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। विधायक ने कहा नगर निगम क्षेत्र में वाटर एटीएम, पियाऊ व्यवस्था, सुलभ एवं डीलक्स शौचालय बन्द पड़े हैं। साफ-सफाई की हालत भी काफी दयनीय है। शहर के प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले चौराहों और प्रमुख मार्गों पर पेयजल व्यवस्था पियाऊ तत्काल चालू करने को कहा ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। शहर में निर्मित दर्जनों सुलभ शौचालय और नौ स्थानों पर डीलक्स टॉयलेट को 36 घंटे के भीतर दुरुस्त कर जनहित उपयोगी करें। नगर निगम द...