उत्तरकाशी, जुलाई 1 -- श्रम कांग्रेस यमुना घाटी पुरोला उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर मोरी, पुरोला और नौगांव ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन पुरोला तहसील में ही करवाने का आग्रह किया है। पत्र में प्रकाश कुमार ने वर्तमान में लगातार हो रही भारी वर्षा का हवाला दिया है, जिसके कारण जगह-जगह मार्ग बाधित हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में आम जनता के लिए दूर दराज के क्षेत्रों से उत्तरकाशी जिला मुख्यालय तक पहुंचना खतरनाक साबित हो सकता है। सुझाव दिया है कि मोरी, पुरोला और नौगांव के नामांकन पुरोला तहसील में ही संपन्न कराए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...