नवादा, अगस्त 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हालिया एक-दो दिनों में बारिश की रफ्तार थम गयी सी दिखती है, लेकिन मानसून की गति सामान्य बनी हुई है। जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश हल्की से मध्यम दर्जे तक जारी है। इससे जिले भर की खेती-किसानी मजबूत हो रही है। अब तक जिले में 95 फीसदी धान की रोपाई पूरी हो गयी है। मौसम का साथ मिलते जाने से अब आने वाले एक-दो दिनों में ही शत-प्रतिशत धान आच्छादन पूरा हो जाने की संभावना बन रही है। फिलहाल, अगले 07 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है, जिससे किसान खुश दिख रहे हैं। इस बीच, मौसम में तापमान स्थिर रहने लेकिन उमस बरकरार रहने का पूर्वानुमान है, जिससे आम लोगों को परेशानी उठाने की नौबत बनी रहेगी। इस बीच, नवादा जिले में धान आच्छादन की गति काफी तेज हो गयी है। जिले में 95.06 फीसदी धान आच्छादन अब तक किया जा चुका ...