नई दिल्ली, अगस्त 10 -- मानसून के बाद नेचर के नजारे बेहद सुंदर दिखते हैं। खासतौर पर पहाड़ों और हिल स्टेशन पर चारों तरफ हरे-भरे पहाड़ और घास के मैदान नजर आते हैं। वहीं मौसम हल्का ठंडा हो जाता है। प्रकृति के ऐसे सुंदर नजारे देखने हैं तो साउथ इंडिया के इन 5 हिल स्टेशन पर जाएं। मन की सारी थकान दूर हो जाएगी।मन्नार, केरल केरल के इडुक्की जिले में बना मन्नार हिल स्टेशन अपने सुंदर नजारों की वजह से फेमस है। मानसून की बारिश के बाद यहां की हरियाली और भी ज्यादा बढ़ जाती है। साथ ही नदियों में पानी भी ज्यादा रहता है। अगर आप इस हिल स्टेशन पर जा रहे तो यहां बने इराविकुलम नेशनल पार्क में भी एक बार जरूर जाएं। जहां पर काफी सारे दुर्लभ प्रजाति के जीव-जन्तु देखने को मिल सकते हैं। वहीं 12 सालों में एक बार खिलने वाला नलाकुरंजी फूल भी दिख सकता है। फ्रेश हवा और सुं...