लातेहार, जून 27 -- बेतला प्रतिनिधि । पर्यटकों के लिए खास खबर है। मॉनसून ऋतु के बाद पर्यटक अब सिर्फ और सिर्फ खुले सफारी से ही बेतला पार्क की सैर कर सकेंगे। वहीं किसी भी सूरत में बंद वाहनों की पार्क में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस आशय की जानकारी रेंजर उमेश कुमार दूबे ने दी। उन्होंने कहा कि बंद वाहन में पार्क की सैर करने पर पर्यटकों को जानवरों का दीदार ठीक से नहीं हो पाता है। उन्हें काफी परेशानी होती है। इसलिए वन-प्रबंधन ने गतदिनों पर्यटन वाहन मालिकों और चालकों के साथ हुई समन्वय बैठक में अब मॉनसून बाद पर्यटकों को खुले सफारी से पार्क की सैर कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। नतीजतन पार्क घूमनेवाले पर्यटकों को जानवरों का दीदार करना आसान हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...