चक्रधरपुर, जून 12 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के रेलवे कॉलोनियों की साफ सफाई शुरू कर दी गई है। पिछले सोमवार से रेलवे कॉलोनी के विभिन्न इलाकों में सड़कों के किनारे उग आए लंबी लंबी झाड़ियों और लताओं को काटकर सड़कों की साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। वहीं रेलवे कॉलोनियों के विभिन्न क्षेत्रों में जाम नालियों की साफ सफाई की जा रही है। गुरुवार को इंजीनियरिंग विभाग के आईओ डब्ल्यू विभाग के अधिकारी निर्मला नंदा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने बर्टन लेक के सामने क्वार्टर संख्या 11 से लेकर 18 तक के बड़ी नालियों की साफ सफाई की। नाली में जाम पड़े वर्ज्य वस्तुओं को बाहर निकाल कर नाली की सफाई की। इसके साथ साथ नाली किनारे उग आए बड़ी बड़ी झाड़ियों की कटाई की। झारखंड में इस साल लगभग एक पखवाड़ा पहले मानसून का दस्तक देने की संभावना को देखते हुए बारिश के...